शिवपुरी। नवागत कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. ने आज प्रातः 10.30 बजे जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी का पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर अशोक चौहान, एसडीएम कोलारस चौहान, एसडीएम शिवपुरी प्रदीप सिंह तोमर, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.बी.सिंडोस्कर, डिप्टी कलेक्टर श्री ठाकुर, श्री मनोज गरबाल सहित जिला अधिकारी आदि उपस्थित थे।
नवागत कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. ने इस दौरान उपस्थित अधिकारियों से चर्चा कर जिले के संबंध में जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि नवागत कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2011 बेच की अधिकारी है। पूर्व में अनुपपुर जिले में कलेक्टर के रूप में अपनी सेवाए दे चुकी है। पूर्व कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता की पदस्थापना मध्यप्रदेश शासन भोपाल में उपसचिव के रूप में की गई है।
Social Plugin