अधिकारीगण निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति 31 जनवरी तक करें+कलेक्टर अनुग्रह पी | Shivpuri News

शिवपुरी। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. ने जिला अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने में कुछ ही माह शेष बचे है। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन हेतु आदर्श आचरण संहिता को ध्यान में रखते हुए सभी हितग्राही मूलक एवं स्वरोजगार मूलक योजनाओं के शत्प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति 31 जनवरी 2018 तक सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी अधिकारी अभी से तत्परता के साथ कार्यवाही शुरू कर दें। 

श्रीमती अनुग्रह पी. ने उक्त आशय के निर्देश आज जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की आयोजित बैठक में शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक एवं स्वरोजगार योजनाओं के साथ-साथ विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार चौहान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश जैन सहित जिला अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।