भोपाल। मंत्रियों की लिस्ट में केपी सिंह का नाम कट जाने के बाद भोपाल में हंगामा शुरू हो गया है। केपी सिंह किसी अज्ञात स्थान से अपने समर्थकों के संपर्क में हैं। समर्थकों ने कांग्रेस से सामूहिक इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। इधर सीएम कमलनाथ शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच चुके हैं।
अब नाम जुड़ने की संभावना काफी कम रह गई है। सूत्रों के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया के दबाव के चलते उनका नाम कटा है। इसके अलावा मुरैना के एदल सिंह कंसाना को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई है।
केपी सिंह का नाम अंतिम दौर की मीटिंग तक लिस्ट में था परंतु फाइनल लिस्ट आते ही गुटबाजी के कारण केपी सिंह का नाम हटा दिया गया। कंसाना का नाम पहली मीटिंग में ही बाहर कर दिया गया था।