शिवपुरी। जिले के भौंती थाना क्षेत्र में एक 8 वर्षीय बालक गजेंद्र की कुए में गिरने से मौत हो गई। वहीं पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम अगर्रा में 18 वर्षीय युवक रामबान की जहर खाने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बालक गजेंद्र पुत्र शिवनाराण आदिवासी निवासी नावली के पिता शिवनारायण ने भौंती थाने में आकर सूचना दी कि गांव के आदिवासी मोहल्ले में स्थित कुएं में उसका 8 वर्षीय पुत्र गजेंद्र पैर फिसलने से डूब गया। जब उसे निकाला गया तो उसकी मौत हो चुकी थी।
वहीं पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम अगर्रा में 27 नबंवर को जिस युवक रामबान पुत्र काशीराम ने जहर खाया था, उसकी इलाज के दौरान ग्वालियर में मृत्यु हो गई।
Social Plugin