शिवपुरी के रामलखन ने जीता जूडो की राष्ट्रीय में रजत पदक | Shivpuri News

शिवपुरी। झारखंड के रांची शहर में आयोजित 65वीं राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता 27 दिसंबर 2018 तक आयोजित कि गई उक्त राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में शिवपुरी के दो खिलाडियो ने मध्यप्रदेश की टीम में शामिल होकर मप्र प्रतियोगिता में अपने खेल के जौहर दिखाते हुए 50 किग्रा वर्ग में रजत पदक हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व शिवपुरी शहर का परचम लहराया।

पदक प्राप्त खिलाडी माधराव सिंधिया जिला खेल परिसर में एन आईएस जुडो प्रशिक्षक शिशुपाल सिहं रघुवंशी के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रहें हैं। खास बात यह हैं कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्ति के आधार पर भारत की स्कीम खेलों इंडिया के लिए चयनित हुए,जो कि महाराष्ट्र में आयोजित की जावेंगी। 

खेलो इंडिया नेशनल गेम्स की तर्ज पर आयोजित की जाती हैं ऐसी प्रतोयिगिता में अब रामलखन गुर्जर भी अपने जौहर दिखायेंगें। इस हौनहार खिलाडी को शहर के वरिष्ठ खिलाडियो के द्धवारा उज्जवल भविष्य कामना करते हुए बधाई दी।