विशाल कलश यात्रा के साथ मां राज राजेश्वरी के दरबार में भागवत कथा प्रारंभ, ऋचा मिश्रा के मुखारबिंद से होगा रसपान | Shivpuri News

शिवपुरी। शहर के प्राचीन मंदिर राज-राजेश्वरी दरवार में श्रीमद भागवत कथा आयोजन किया जा रहा हैं। जिसका शुभारंभ आज विशाल कलश यात्रा के साथ किया। यह कलश यात्रा शहर हृदय स्थल माधव चौक चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ की गई। यहां आचार्य श्री परम पूज्यनीय देवी ऋचा मिश्रा काशी के द्वारा पंचाग पूजन कराकर प्रारंभ किया। 

कथा के मुख्य यजमान श्रीमती मुन्नी रमेशचन्द्र शिवहरे द्वारा श्रीमद् भागवत कथा की पोथी को अपने सिर पर लेकर चल रहे थे। वहीं आचार्यश्री बग्गी सवार और चल रही थी। भगवान श्री राम के संगीत स्वर एवं बैण्ड बाजों की ध्वनि के साथ विशाल कलश यात्रा कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा, से तात्याटो होकर कथा स्थल माँ राजराजेश्वरी दरबार में पहुंची जहां पर भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात कथा प्रारंभ की गई। 

इस अवसर पर डॉ. गोपीचन्द्र शिवहरे, श्रीमती मीनू शिवहरे, लक्ष्मण शिवहरे, श्रीमती माहेश्वरी शिवहरे, राजेश शिवहरे श्रीमती भावना शिवहरे, लक्की, नेहा, विक्की, कोमल सहित सैकड़ों भक्तगण शामिल हुए। कथा का समय दोपहर 1 बजे 5 बजे तक रहेगा। सभी भक्तगणों से शिवहरे परिवार द्वारा अपील की हैं कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लें।