मानव वेलफेयर सोसायटी ने जरूरतमंदों को वितरित किए वस्त्र, फल एवं भोजन | SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। शहर की समाज सेवी संस्था मानव वेलफेयर सोसायटी द्वारा कल तुलसी पूजन दिवस एवं बड़ा दिन के अवसर पर पोहरी क्षेत्र के बसई, पवा, राजपुर, वीलवरा आदि दूरस्थ क्षेत्रों की बस्तियों के गरीब एवं जरूरतमंदों को गरम वस्त्र, कम्बल, पेंट, शर्ट, साड़ी, बच्चों के पजामे, टोपे, फल, बिस्किट, टॉफी एवं भोजन का वितरण किया गया। वहीं पवा सिध्द स्थल पर तुलसी पूजा की एवं ब्राह्मणों को भोजन कराया। साथ ही पोहरी गणेश मंदिर, जल मंदिर एवं राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना कर धर्म लाभ लिया।

विदित हो कि मानव वेलफेयर सोसायटी प्रति वर्ष तुलसी पूजा दिवस के अवसर पर समाज सेवा कर दूरस्थ क्षेत्रों में वस्त्र वितरण का कार्यक्रम करती है। इसी तारतम्य में कल उपरोक्त स्थलों पर पहुंचकर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरित किए। इस दौरान 380 लोगों को कड़कड़ाती ठंड में ऊनी कपड़े एवं अन्य कपड़े पहनाए एवं भोजन, फल, बिस्किट, चिप्स, टॉफी आदि का वितरण किया।

इस अवसर पर राजेश ठाकुर, संतोष शिवहरे, प्रमोद शर्मा, अनुराग जैन, रामेश्वर राठौर, योगेंद्र सिंह तोमर डब्बू भाई, विवेक श्रीवास्तव, राजेंद्र राठौर, मुकेश जैन, मनोज शर्मा, आशीष मित्तल, हरवीर सिंह चौहान, हरिओम गोयल पप्पू भाई, संतोष शिवहरे सिरसोद, योगेश अग्रवाल छोटू, वीरेंद्र शर्मा सिरसोद सहित समिति के कई सदस्य मौजूद थे।