शिवपुरी। अध्यापकों को छठवे वेतनमान का लाभ देते हुये सरकार ने एरियर का भुगतान तीन किस्तों में देने के आदेश संकुल प्राचार्यों को दिये थे। जिसकी पहली किस्त का भुगतान मई 2018 में किया जाना था। एरियर की प्रथम किस्त का भुगतान अध्यापकों को संकुल प्राचार्य आठ माह बीत जाने के बाद भी नही कर पाए हैं।
आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा एवं अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सरैया ने भुगतान शीघ्र कराए जाने को लेकर बिगत माहों में जिला शिक्षाधिकारी आर बी सिंडोस्कर से कई बार मुलाकात कर ज्ञापन भी सौंपे जिस पर जिलाशिक्षाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुये दो बार पत्र जारी कर अंतिम चेतावनी भी दे दी थी। परन्तु चेतावनी के बाद दो माह बीत जाने के बाद भी सभी अध्यापकों को एरियर का भुगतान नही हुआ।
अध्यापकों ने जिला पंचायत से सर्विस बुक पर मोहर लगाए जाने का हवाला देकर संकुल प्राचार्य द्वारा सुविधा शुल्क लेने व भुगतान प्रक्रिया पर ? चिन्ह लगा दिया है। संगठन स्तर से कई प्रयास करने के बाद ही कुछ अध्यापकों को ही एरियर का भुगतान हो पाया है। संगठनों की मांग है कि सभी अध्यापकों को एक साथ एरियर का भुगतान शीघ्र कराया जाए।
जिला स्तरीय समस्यायओं के निराकरण एवं 1994 वाला शिक्षा विभाग की मांग को लेकर बुधवार को सावरकर पार्क में आजाद अध्यापक संघ एवं संविदा शिक्षक संघ की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई जिसमे एरियर भुगतान, 12 वर्ष पूर्ण कर चुके अध्यापकों की क्रमोन्नति शीघ्र कराए जाने को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में प्रमुख रूप से जिला संयोजक केपी जैन, जिला उपाध्यक्ष अरविन्द सरैया, उमेश करारे, कार्यकारी जिलाध्यक्ष विपिन पचौरी, अमरदीप श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा रिजबाना खांन, तनुजा गर्ग, ब्रजेन्द्र भार्गव, जनक सिंह रावत, मनमोहन जाटव, रामसेवक धाकड़, जितेन्द्र शर्मा, दिलीप त्रिवेदी, मधुसूदन सिंघल, महावीर मुदगल, संतोष यादव, सतीश धाकड़, अमित गुप्ता, अवनीश मिश्रा, राकेश फौजदार, संजय रावत, गजेन्द्र धाकड़, बल्लभ आदिवासी, महेन्द्र नायक, सुनील सैन, राजेन्द्र धाकड़, भरत पाल, नरेश भार्गव, मनमोहन जैन, गिरजेश राठौर, रामलखन राठौर, जगदीश बाथम, नारायण सिंह यादव आदि उपस्थित थे।
Social Plugin