राम ​मंदिर निर्माण को लेकर विहिंप और बजरंग दल ने बैराड में की धर्मसभा | SHIVPURI NEWS

बैराड़। विश्व हिंदू परिषद मध्य भारत प्रांत के आव्हान मैं पूरे देश के साथ जिले के 18 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा हिन्दू सभा का आयोजन जगह जगह बड़े जोर शोर से चल रहे है। बुधवार को आज दोपहर बैराड़ में भी बजरंग दल द्वारा विशाल धर्मसभा का आयोजन किया। सबसे पहले हनुमान चालीसा का जाप करके  इसके बाद संत समाज का माल्यार्पण किया गया ।

जिले से आये संगठन के पदाधिकारी ने राम मंदिर निर्माण को लेकर अपने व्यक्तव्य सुनाकर  हिंदुओ को एकता में बांधने के लिए 18 दिसम्बर को इलाहाबाद में संत समाज एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के आव्हान मैं  राम मंदिर निर्माण का कार्य कराया जाएगा बजरंग दल बैराड़ प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से तैयारी की इसमें बहार से आये सैकड़ों लोगों ने धर्मसभा में भाग लिया। 

इस सभा में शामिल होने बजरंग दल के जिला संयोजक जिला संयोजक विनोद पूरी गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष केदार समाधिया ,जिला मंत्री संजय शर्मा,जिला सेवा प्रमुख महावीर कर्ण  के नेतृत्व बैराड़ प्रखंड के कार्यकर्ता बजरंग दल अध्यक्ष दिलीप मरैया,संयोजक अंकित गुप्ता, गौ रक्षा प्रमुख छोटू ओझा,प्रखंड मीडिया प्रभारी धीरज ओझा, प्रखंड प्रचार प्रसार प्रिंस प्रजापति, डॉ तुलाराम यादव,धीरज व्यास,नरेश मरैया, नगर, अध्यक्ष धर्मवीर राठौर, उपाध्यक्ष राघवेंद्र शर्मा,नगर मंत्री सोनू पाराशर,सेवा प्रमुख सीताराम ओझा, सुरक्षा प्रमुख बनबारी कुशवाह, अखाड़ा प्रमुख वीरू परिहार, खण्ड संयोजक सोनू रावत, मुकेश  रजक ,विजय रावत, मुकेश परिहार, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।