पोहरी। पोहरी में आज सिद्दी विनायक समिति द्वारा टीवीएस शोरूम पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समिति अध्यक्ष महेश शर्मा के नेतृत्व में बैठक संपंन्न हुई। समिति द्वारा लगातार 5 बर्षो से सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है बही इस बर्ष भी समिति द्वारा आगामी 12 मार्च को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
इसी समेम्लन को लेकर जिसे लेकर समिति द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समिति द्वारा विभिन्न क्रियाकलापो को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। समिति द्वारा इस बर्ष 21 जोड़ो का संभब संस्थान पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में महेश शर्मा गवालीपुरा,गिर्राज राठी,गिर्राज गुप्ता,ललित गुप्ता ग्वालियर,पप्पू सोनी,आविद खा, पप्पू सिठेले, रामेस्वर धाकड़,नीतू बोहरे,शिवप्रताप सिंह,पंडित रामनिवास भार्गव सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।
Social Plugin