शिवपुरी। भाजपा ने पिछोर के किले को फतेह करने के लिए जी—जान एक कर दी थी,और इसके लिए पूरी ताकत के साथ पैराशूट प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी को मैदान में उतारा गया था,लेकिन भाजपा का प्रत्याशी कांग्रेस के पिछोर के पहलवान के सामने टिक नही पाया,पांचवे राउंड के परिणाम सामने आ चुके हैं। पाचंवे राउंड में भी कांग्रेस के पहलवान ने भाजपा के पहलवान को चित्त कर दिया है। केपी सिंह पांचवे राउंड में 5348 वोटो से आगे चल रहे है।
कांग्रेस के प्रत्याशी केपी सिंह 18555 वोट
भाजपा के प्रत्याशी प्रीतम लोधी 13207 वोट
पोस्टिंग समय 12:16
Social Plugin