शिवपुरी। जलावर्धन योजना के कार्य का विस्तारिकरण करने के लिए अमृत योजना के तहत बीते रोज अहमदाबाद की एक कंपनी के मालिक जे.एम.बगासिया द्वारा शहर में लाईन विस्तार कार्य को लेकर बीते शाम नगर पालिका के अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, नगर पालिका सीएमओ सीपी राय, सहित कंपनी के मालिक ने कर लिया हैं।
यह योजना 15 करोड़ 13 लाख 26 हजार 660 रूपए की लागत से शहर में पाईप लाईन विछाने का कार्य किया जाएगा। जिसकी समयावधि 18 माह रखी गई हैं। जिसमें 207 किमी. में पाईप लाईन बिछाकर शहर में पानी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
इस अनुबंध से अब शहर में प्यासे कंठो की प्यास बुझाने वाली योजना सिंध जलावर्धन योजना की पाईप लाईन जल्द ही शहर में बिछने लगेगी,अगर काम समय पर पूर्ण हुआ तो इस बार शहर को गर्मियो मे जलसंघर्ष नही करना पडेगा।
Social Plugin