शिवपुरी। जिले के पिछोर विधानसभा सीट पर कक्काजू नवें राउण्ड में बढत बनाए हुए है। कांग्रेस के प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू नवें राउण्ड के बाद 46711 मत प्राप्त कर बढत बनाए हुए हैै। भाजपा के प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी 41480 मतों के साथ लगातार पीछा कर रहे है। अभी भी केपी सिंह 5231 मतों के साथ आगे है।
पोस्टिंग टाईम 3:07
Social Plugin