शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र से आ रही है। जहां मतगणना के दौरान लास्ट राउण्ड की काउंटिंग के दौरान कांग्रेसी विधायक बढत न मिलने पर मायूस होकर मतगणना कक्ष से बाहर निकल आए। बाहर निकलकर महेन्द्र यादव ने अपने समर्थकों से हथियार डालते हुए कहा कि कडे संघर्ष के बाद फसल नहीं काट पाया फिर फसल बोएगें और कांटेंगे। कांग्रेसी प्रत्याशी ने कहा कि मेरा मुकाबला बीजेपी से नही बल्कि बीरेन्द्र रघुवंशी से था। उसके बाद अपने समर्थकों से कहा कि चलो अब घर चलते है।
Social Plugin