शिवपुरी। सन 2018 के आम विधानसभा चुनावो के परिणाम सामने आने लगे है। जिले की पिछोर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी केपी सिंह भाजपा के प्रत्याशी प्रीतम लोधी से पांचवे राउंड में भी बढत बनाते हुए आगे चल रहे है। बताया जा रहा है कि केपी सिंह छटवे राउंड के बाद 3870 वोटो से आगे चल रहे हैं।
कांग्रेस के प्रत्याशी केपी सिंह 30446 वोट
भाजपा के प्रत्याशी प्रीतम लोधी 26576 वोट
पोस्टिंग समय 01:29
Social Plugin