शिवपुरी। गोवर्धन सामूहिक बलात्कार काण्ड के मामले में पुलिस ने पति सहित 2 आरापियो पर मामला दर्ज किया हैं। बताया गया हैं कि इस मामले आज से लगभग 11 माह पूर्व आवेदन पीडिता ने दिया था,जिसमें वर्तमान पति का सहयोग रहा। पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है।
थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने बताया कि शिकायती आवेदन में आदिपसी पीड़िता की शादी गोहरा गांव में हुई थी। पति के सहयोग से मायके से आया गफ्फार खान और ससुराल से फफुआ ससुर रामस्वरूप आदिवासी ने उसके साथ बलात्कार किया।
इस घटना के बाद वह अपने मायके इकलौद गांव चली गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच के बाद आरोपी रामस्वरूप, गफ्फार व पति अमित आदिवासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वर्तमान में पीड़िता दूसरी शादी कर पति के साथ रहती है। जिस पति पर मामला दर्ज हुआ है वह महिला का पहला पति हैं।
Social Plugin