स्कूल में केवल 10 बच्चे उपस्थित मिले सहायक संचालक को निरिक्षण में | Pohri, Shivpuri News

पोहरी। जिले के पोहरी के उत्कृष्ट विद्यालय का आज सहायक संचालक ने निरिक्षण किया,इस निरिक्षण में कई अनिमितताए पाई गई,जिसे देखकर सहायक संचालक प्रदीप पाण्डे ने नराजगी प्रकट की और कार्रवाई करने की बात कही।

जानकारी के अनुसार पोहरी के उत्कृष्ट विद्यालय में छात्र संख्या 128 हैं लेकिन आज निरिक्षण में केवल 10 छ़ात्र ही उपस्थित मिले। बही 17 शिक्षक-शिक्षकाओ में से केवल 5 शिक्षक-शिक्षकाये उपस्थित थी। विद्यालय में प्रतिभा पर्व को लेकर जिले भर में निरीक्षण किया जा रहा था ऐसे में पोहरी उत्कृष्ट विद्यालय की स्थिति खराब होने के चलते प्राचार्य को फटकार लगाई।

सहायक संचालक प्रदीप पाण्डे  ने मिडिया से कहा कि प्रतिभा पर्व को लेकर निरीक्षण किया जा रहा था जिसमे आज पोहरी उत्क्रष्ट विद्यालय का निरक्षण किया गया जिसकी स्थिति काफी खराब है। विद्यालय में न तो शिक्षक उपस्थित थे और न ही छात्र ऐसे में नोटिस देकर ओर वेतन रोककर कारवाही की जाएगी।