शिवपुरी। अभी अभी शोसल मीडिया पर कांग्रेस की एक सूची बायरल हुई है। इस सूची में कांग्रेस के पूरे प्रदेश की 230 विधानसभाओं में से 150 विधानसभा के प्रत्याशीयों के नाम आए है। यह सूची जो वायरल हुई है बकायदा इस पर आज की डेट सहित कांग्रेस के महा सचिव मुकुल वासनिक की सील और उनके हस्ताक्षर भी है।
इस सूची के बायरल होते ही शोसल मीडिया पर हंगामा खडा हो गया है। इस सूची में शिवपुरी जिले की पांच विधानसभाओं में से तीन विधानसभाओं के नाम है। जिसमें कोलारस विधानसभा से महेन्द्र सिंह यादव, पिछोर विधानसभा से केपी सिंह कक्काजू और पोहरी विधानसभा से सुरेश राठखेडा का नाम अंकित है। हांलाकि अभी तक कांग्रेस की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह सूची सही है या फिर फर्जी।
Social Plugin