शिवपुरी। आज धनतेरस के दिन शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया आज अपना नामांकन दाखिल करने रिटर्निंग ऑफिस जा रही है जहां रास्ते में उनके समर्थक ढोल नगाड़े और मालाओं से उनके स्वागत में खड़े हुए हैं। नामांकन दाखिल करने से पहले उत्सव वाटिका मैं यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गिलहरी की तरह एकजुट होकर रहना है कभी भारतीय जनता पार्टी 200 के आंकड़े को पार कर पाएगी।
यशोधरा राजे सिंधिया ने कार्यकर्ताओ को दिलाई शपथ, कि हम अपने घर मे सेंध नहीं लगने देंगे,बोलीं-हम सव पार्टी की गिलहरियां है धीरे धीरे मुँह में मिट्टी लेकर पुल का निर्माण करेंगे। जिस विधानसभा से हम जीते है वहाँ से हम फिर जीतेंगे।जहाँ नही जीते वहाँ भी एकजुट होकर जीतेंगे।
Social Plugin