शिवपुरी। विधानसभा प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया के समर्थन में उनके पुत्र अक्षय भंसाली ने युवा मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, नगर मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शहर के मंशापूर्ण नगर केन्द्र के वार्ड 1 व 39 में घर-घर पहुंचकर जनसंपर्क किया और माँ के अपना आशीर्वाद रूप मत देने की अपील की। उन्होंने आपके एक मत से भाजपा का विधायक चुनकर आप मध्य प्रदेश में जन-जन के चहते विकास के मसीहा शिवराज सिंह चौहान को पुन: चौथीबार मुख्यमंत्री बनाकर प्रदेश समृद्ध मध्य प्रदेश बनाने में अपना सहयोग करें और यह चुनाव आने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव का भी निर्णय करेगा।
Social Plugin