शिवपुरी। शहर के हवाई पट्टी के सामने सुरेन्द्र शर्मा के मकान के बाहर रात 11.30 बजे आठ फीट का मगरमच्छ आ गया। सुरेन्द्र के मुताबिक मगरमच्छ के आने पर कुत्ता भौंकने लगा। जागे तो मगरमच्छ नजर आया जो बकरी और गायों की तरफ बढ़ रहा था। भाई के साथ मिलकर मगरमच्छ को रस्सी में फंसाकर पेड़ से बांध दिया। सूचना पर रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ को चांदपाठा झील में छोड़ दिया है।
रेस्क्यू दल देर से पहुंचा: पब्लिक ने मिस्टर मगरमच्छ को पकडकर पेड से बांध दिया | Shivpuri News
11/06/2018
0