शिवपुरी। फिजिकल थाना क्षेत्र के बूल हाउस के पास सोमवार की सुबह एक नवजात बालिका कपड़े में लिपटी हुई पड़ी थी। उसके बाद सुबह सैर पर जाने वाले लोगों ने जब बालिका के रोने की अवाज सुनी तो उसके बाद उन लोगों ने इसकी सूचना अंबरीश शर्मा को दी। इसके बाद अंबरीश शर्मा अपनी पत्नी को साथ लेकर गए और कपड़े आदि लेकर गए तो वहां देखा कि एक बच्ची कपड़े में लिपटी पड़ी थी।
उसके बाद शर्मा दंपति बच्ची को अपने घर लेकर आए, जहां उसकी देखभाल की और इसकी सूचना चाइल्ड लाइन और फिजिकल थाना प्रभारी अनीता मिश्रा को दी। इसके बाद वह बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने बच्ची को एसएनसीयू में भर्ती कराया जहां बच्ची स्वस्थ है। जिला अस्पताल के डॉ. विनोद गोलिया ने बताया कि बच्ची फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ है।
Social Plugin