शिवपुरी। जिले के मायापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकुमार पुत्र वंशी लोहपीटा उम्र 30 वर्ष निवासी खनियांधाना अपनी दो साथी घायल सुल्तान व दिलीप के साथ बाइक से सवार होकर अपने घर जा रहा थे। तभी बगरवारा के पास उनकी बाइक भैंस से जा टकराई जिससे उनकी बाइक रोड किनारे नाली में जा गिरी जिसमें राजकुमार लोहपीटा इलाज के दौरान मौत हो गई व सुलतान व दिलीप लोहपीटा गंभीर घायल हो गए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
Social Plugin