शिवपुरी।
खबर शहर के पोहरी बायपास पर स्थिति गायत्री कॉलोनी से आ रही है। जहां आज
गायत्री कॉलोनी में नवनिर्माणाधीन जिओ कंपनी के टॉवर को लेकर कॉलोनी
बासियों ने विरोध किया। कॉलोनी वासियों का आरोप है कि रियाइसी इलाके में इस
टॉवर के निर्माण के बाद इस टॉवर से निकलने बाले रेडिएसन के स्थानीय लोगों
को परेशानी होगी।
जानकारी के
अनुसार गायत्री कॉलोनी में जगदीश पाराशर के प्लॉट में जिओ कंपनी के टॉवर का
निर्माण किया जा रहा है। जिसपर स्थानीय लोगों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए
टॉवर के निर्माण का विरोध किया। इस विरोध के बाद कंपनी के कर्मचारी यहां
पहुंचकर गुण्डागिर्दी करते हुए कॉलोनीबासियों को धमकाने पर उतारू हो गए।
जिसकी शिकायत कॉलोनीबासियों ने कलेक्टर और नगर पालिका में की है।