शिवपुरी।
खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीएसपी के नेता ने
दुकान पर कपडा खरीदने आए एक ग्राहक के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस मामले की
शिकायत पीडित युवक ने बैराड थाने में की। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर
आरोपी के खिलाफ हरिजन एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले
लिया है।
जानकारी के अनुसार
प्रीतम पुत्र दौजा राम जाटव उम्र 45 वर्ष निवासी सुमेढ़ में कपड़े की दुकान
करने वाले हाकिम कुशवाह की दुकान पर कपड़ा लेने गया वहां पर कपड़ा खरीदने
के बाद पैसे कम पड़ने पर हुए विवाद में दुकानदार हाकिम सिंह कुशवाह एवं
उसके सहयोगी राजू सोनी द्वारा प्रीतम को जातिसूचक गालियां देते हुए उसकी
मारपीट कर डाली। प्रीतम जाटव द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस
द्वारा मेडिकल कराकर विभिन्न धाराओं 323 294 506 34 आईपीसी एवं एससी एसटी
एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
बताया
गया है कि हाकिम कुशवाह बीएसपी के नेता गिरवर कुशवाह का भाई है। इस समय
क्षेत्र में बीएसपी प्रत्याशी सभी पर हाबी है। जिसके चलते उक्त मामले को भी
राजनीति से जोडा जा रहा है।
Social Plugin