शिवपुरी। शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया 5 नवम्बर को अपना नामांकन फार्म कार्यकर्ताओं के साथ दाखिल करेंगी। भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 5 नवम्बर को सुबह 10 बजे पुराने बस स्टेण्ड स्थित उत्सव वाटिका से कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन फार्म दाखिल करने के लिए शहर के माधव चौक, गांधी चौक, कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा होते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय में जिला रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पहुंचेगी जहां अपना नाम निर्देशन फार्म जाम करेंगी। सभी शिवपुरी विधानसभा वासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान करने की अपील की हैं।
Social Plugin