शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी विधानसभा के सिरसौद थाना पुलिस और एफएसटी दल द्वारा की जा रही चैकिंग के दौरान कुंअरपुर गांव में एक निर्दलीय प्रत्याशी तारासिंह धाकड़ के प्रचार वाहन में भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद भारती की चुनाव सामग्री जप्त की है जिस पर सिरसौद थाना पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी तारा सिंह धाकड़ निवासी पोहरी और गाड़ी में मौजूद पुरुषोत्तम वर्मा निवासी महाराणा प्रताप कॉलोनी व उम्मेद वर्मा निवासी सिरसौद के खिलाफ भादवि की धारा 188 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
जानकारी के अनुसार एफएसटी दल क्रमांक 3 शिवपुरी के प्रभारी नारायण शर्मा कल ग्राम कुंअरपुर के भ्रमण पर थे। इसी दौरान वहां स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक एमपी 33 सी 3759 की चैकिंग की गई तो उक्त वाहन की प्रचार अनुमति निर्दलीय प्रत्याशी तारा सिंह धाकड़ के प्रचार के लिए थी, लेकिन उक्त वाहन में पुरुषोत्तम वर्मा एवं उम्मेद वर्मा मिले जो गाड़ी में भाजपा की प्रचार सामग्री रखे हुए थे जो अनुमति की शर्तों का उल्लंघन होकर आचार संहिता के खिलाफ था जिस पर मौके पर मौजूद एएसआई भरत सिंह यादव ने प्रचार सामग्री और वाहन जप्त कर वाहन में बैठे दोनों युवकों और प्रत्याशी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी।
Social Plugin