भोपाल। शिवपुरी में भाजपा से बगावत करके सपाक्स पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे रमेश खटीक के पॉलिटिकल एनकाउंटर की तैयारी कर ली गई है। इससे पहले उन्हे प्यार से समझाया जाएगा और फिर चेतावनी भी दी जाएगी। मुख्यालय में रणनीति तैयार हो गई है। उन्हे पार्टी में पद और सरकार बनने के बाद राज्यमंत्री का दर्जा देने की पेशकश की जाएगी। यदि नहीं माने तो उनकी कुण्डली के कालसर्प योग के बारे में उन्हे बताया जाएगा। धमकाया जाएगा कि वो किन किन मामलों में बुरी तरह से फंस सकते हैं। फिर भी नहीं माने तो उनके खिलाफ थोकबंद शिकायतें की जाएंगी और सोशल मीडिया की मदद से रमेश खटीक को बदनाम कर दिया जाएगा। ऐसे हालात पैदा कर दिए जाएंगे कि रमेश खटीक चुनाव प्रचार पर निकल ही ना पाए। पार्टी नेताओं का मानना है कि रमेश खटीक करैरा सीट से जीतें या ना जीतें परंतु वो भाजपा की हार का कारण जरूर बन सकते हैं।
Post Top Ad
Your Ad Spot
11/10/2018
रमेश खटीक के पॉलिटिकल एनकाउंटर की तैयारी | karera News
Tags
# karera
# karera News
karera News
Tags
karera,
karera News
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Your Ad Spot
No comments:
Post a Comment