BSP पांच सीटों में से तीन सीटों में खासी मजबूत | Shivpuri News

बसपा पांच सीटों में से तीन सीटों करैरा, पोहरी और कोलारस में खासी मजबूत है। पिछले विधानसभा चुनाव में करैरा से बसपा उम्मीद्वार प्रागीलाल जाटव को हार के बावजूद 45 हजार से अधिक मत मिले थे। पोहरी विधानसभा क्षेत्र में बसपा उम्मीद्वार लाखन सिंह बघेल ने 34 हजार मत प्राप्त किए थे। श्री बघेल चुनाव अवश्य नहीं जीत पाए, लेकिन उन्होंने 34 हजार मत लेकर कांग्रेस उम्मीद्वार हरिबल्लभ शुक्ला की हार सुनिश्चित कर दी। 

हरिबल्लभ इस विधानसभा क्षेत्र से महज 3500 मतों से भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद भारती से हारे थे। इस बार पोहरी से बसपा प्रत्याशी के रूप में भाजपा के बागी प्रत्याशी कैलाश कुशवाह मैदान में हैं। कोलारस विधानसभा क्षेत्र में पिछले चुनाव में बसपा उम्मीद्वार चंद्रभान सिंह यादव ने 23 हजार से अधिक मत प्राप्त किए थे। 

इस बार कोलारस से बसपा ने अशोक शर्मा को मैदान में उतारा है। शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से बसपा ने इरशाद पठान को टिकट दिया जबकि पिछोर विधानसभा क्षेत्र से 2003 के चुनाव में करैरा से जीते लाखन सिंह बघेल पर पार्टी ने दांव लगाया है।