शिवपुरी। बीते कुछ दिनों से शिवपुरी पुलिस सटोरियों के पीछे पड गई है। उसके बाबजूद भी सटोरिए सुधरने का नाम नहीं ले रहे। आज पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कमलागंज थाना फिजिकल क्षेत्र में कुछ लोग सट्टा खेल रहे हैं।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेश किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करावे पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी. शिवपुरी सुरेश चंद दोहरे द्वारा मय पुलिस टीम के मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी।
दबिश के दौरान पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़कर तलाशी ली तो उनके कब्जे से सट्टा अंक लिखी पर्ची एवं सट्टा सामग्री मिली। पकडे गए आरोपी बनवारी पुत्र सुभाष खटीक उम्र 34 साल निवासी कमलागंज घोसीपुरा, रवि पुत्र हरिराम जाटव उम्र 27 साल निवासी न्यू ब्लॉक पुरानी अनाज मंडी के पास, रवि पुत्र लालाराम कुशवाहा उम्र 34 साल निवासी गड्ढा मोहल्ला पुरानी शिवपुरी, रशीद पुत्र वसीद खान उम्र 27 साल निवासी सईसपुरा, प्रवीण पुत्र नकटुराम उम्र 48 साल निवासी कमला गंज घोसीपुरा, अजय पुत्र राजू अग्रवाल उम्र 27 साल निवासी शंकरपुर डांडा शिवपुरी, विकास उर्फ टक्के पुत्र नंदराम जाटव उम्र 22 साल निवासी कमला गंज शिवपुरी का होना बताया जिनके कब्जे से मिली सट्टा सामग्री एवं 42800 रू नगद एवं सट्टा सामग्री जप्त कर आरोपीयों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
Social Plugin