शिवपुरी। जिले की पांचो विधानसभाओ के मतदान का आकंडा चुनाव आयोग ने जारी कर दिया है। जिले के 4 बजे तक के मतदान में 2013 के विधानसभा से ज्यादा मतदान हो गया है। पिछली बार शिवपुरी जिले का 69 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार के विधानसभा चुनाव में 4 बजे तक 70 प्रतिशत मतदान हो गया है।
करैरा में 69.91 प्रतिशत
पोहरी में 69.50 प्रतिशत
शिवपुरी में 66.40 प्रतिशत
पिछोर में 77.81 प्रतिशत
करैरा में 66.81 प्रतिशत
Social Plugin