शिवुपरी। मतदान का दूसरा चरण भी दिन के 11 बजे पूरा हो गया हैं। चूनाव आयागे के आंकडे पर नजर किया जाए तो जिले में मतदान करने में पुरूषो की अपेक्षा महिला मतदान करने में आगे चल रही हैं। मतदान के दूसरे चरण में अब तक 2 लाख 77 हजार लोगो ने अभी तक मतदान किया है।
बताया जा रहा है कि अभी तक 24 प्रतिशत तक मतदान किया जा चुका हैं। पहले चरण तक 2 घटें में 5 प्रतिशत मतदान हुआ था। लेकिन दूसरे चरण के 1 घटें में 19 प्रतिशत मतदान का इजाफा हुआ है। अगर ऐसे ही मतदान चलता रहा तो लगता है इस बार मतदान के रिर्काड टूट सकते है।
Social Plugin