शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां आज फतेहपुर क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोरी अपने घर से कही गायव हो गई। इस मामले की सूचना परिजनों को सुबह घर लौटने पर लगी। उन्होने इस मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में की।
जहां पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाईन के अनुसार अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। जानकारी के अनुसार रजनी पुत्री राजवीर परिवर्तित नाम उम्र 15 साल निवासी फतेहपुर अपने परिवार के साथ फतेहपुर में रहती थी।
बीते रोज किशोरी का परिवार गांव में देवता उठाने चला गया था। घर पर किशोरी अकेली थी। तभी रात्रि में किशोरी घर से अचानक गायव हो गई। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin