शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के बांकड़े हनुमान मंदिर के पास स्थित दूध डेयरी के सामने कल दोपहर एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे ऑटो में सवार तीन यात्री घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि ऑटो मझेरा से शिवपुरी के लिए आ रहा था। पुलिस ने इस मामले में ऑटो चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ऑटो क्रमांक एमपी 33 आर 2039 दोपहर करीब 3 बजे मझेरा से दीवान सिंह पुत्र कईया आदिवासी, वीर सिंह, भानसिंह को लेकर शिवपुरी आ रहा था। घायल यात्रियों के मुताबिक ऑटो चालक ऑटो को इतनी तेज रफ्तार से चला रहा था कि कई बार हादसा होते-होते बच गया। इसे लेकर उन्होंने ऑटो चालक को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माना और दूध डेयरी के पास अचानक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीनों यात्रियों को काफी चोटें आईं हैं जिसकी शिकायत घायल दीवान सिंह ने थाने में दर्ज कराई।
Social Plugin