शिवपुरी। मानव वेलफेयर सोसायटी द्वारा गांधी पार्क में आयोजित किए गए नवदुर्गा महोत्सव में नवरात्रि के आठवे दिन आयोजित की जा रही गरबा डांडिया प्रतियोगिता के फायनल में प्रतिभागियों ने देर रात तक रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। जिसका परिणाम रात्रि में ही निर्णायक दल द्वारा घोषित किया गया।
प्रतियोगिता सीनियर और जूनियर ग्रुप में आयोजित की गई जहां सीनियर ग्रुप में टू गाइस डांस ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान पर रिदमिक ग्रुप और तृतीय स्थान पर सनसाइन ग्रुप रहा। जूनियर ग्रुप में हैप्पी डेज स्कूल प्रथम, नाचो गल्र्स द्वितीय और एशियन पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहा।
निर्णायक दल में श्रीमती अदिति सक्सैना और श्रीमती नेत्रा खटीक उपस्थित थीं जिन्होंने विजेता प्रतिभागियों के वर्ग की घोषणा की। कार्यक्रम शाम 7:30 बजे संगीममय महाआरती के साथ प्रारंभ होकर रात्रि 12 बजे के लगभग चला। इस दौरान गरबा डांडिया के फायनल में बड़ी संख्या में विभिन्न ग्रुपों ने सहभागिता निभाई।
विजेताओं में सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को मधुरम स्वीट्स के संचालक विवेक शिवहरे 11 हजार रूपए का पुरुस्कार प्रदान किया जबकि द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को राहुल शिवहरे रंग इवेंट्स द्वारा 7100 रूपए और देवेन्द्र शर्मा लल्लू भैया द्वारा तृतीय पुरुस्कार 5100 रूपए दिया गया।
इसी तरह जूनियर ग्रुप के विजेताओं को जूनियर ग्रुप के विजेताओं को प्रथम पुरुस्कार मुकेश जैन मगरौनी वाले द्वारा 7100 रूपए, द्वितीय पुरुस्कार प्रवीण पाण्डेय प्रवीण सर्जिकल द्वारा 5100 रूपए और तृतीय पुरुस्कार अनुराग जैन द्वारा 3100 रूपए दिया गया।
हवन और भण्डारा हुआ, निकला चल समारोह
गांधी पार्क में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना होने के बाद नौ दिन तक मानव वेलफेयर सोसायटी ने नवदुर्गा महोत्सव का आयोजन किया। जिसका आज अंतिम दिन नवमी को सुबह 5 बजे हवन होने के बाद सुबह 11 बजे से विशाल भण्डारा आयोजित किया गया और आज शाम चार बजे से माता विसर्जन एवं चल समारोह निकाला गया जो शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ विसर्जन स्थल तक पहुंचा।
Social Plugin