शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर द्वारा ग्राम वरवटपुरा कंजरो की बस्ती में बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब का बनाने सूचना प्राप्त हुई जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी पिछोर आरपी मिश्रा के निर्देशन में पुलिस थाना प्रभारी पिछोर प्रोविजनल डीएसपी रोहित लखारे के नेतृत्व में पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए स्थान ग्राम वरवटपुरा कंजर बस्ती मे दबिश दी।
इस दबिश के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड़कर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अजूबा कंजर पुत्र कृपाल कंजर उम्र 22 साल निवासी बरबटपुरा का होना बताया आरोपी के कब्जे से 360 लीटर कच्ची शराब कीमत 36000 एवं प्रोसैस्ड कच्ची शराब 6900 लीटर कीमत 60000 रू कुल कीमत 129000 रुपए एवं शराब बनाने की सामग्री 33000 रुपए की जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
Social Plugin