शिवपुरी। अभी चुनाव में प्रत्याशीयों ने नाम पर मौहर नहीं लगी है। उससे पहले पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। आचार संहिता हबाला देकर पुलिस गाडीयों से नगदी निकाल रही है। हांलाकि नगदी निकालने का प्रेस नोट तो पुलिस जारी कर रही है। परंतु पुलिस यह नहीं बता रही कि यह राशि क्यों और कहा उपयोग के लिए ले जाई जा रही है। कल पुलिस ने चैकिंग के दौरान 13 लाख रूपए की नगदी पकडी थी।
आज जारी प्रेस नोट में पुलिस ने बताया है कि आचार संहिता को मद्देनजर रखते हुए पुलिस द्वारा नाकों पर चेकिंग के दौरान 13 लाख 46 हजार 900 रू की नगदी पकड़ी गई है। इसके साथ ही राजेश हिंगणकर के निर्देशन में पूरे शिवपुरी जिले में आचार संहिता के मद्देनजर जिले में अच्छी नाकाबंदी की जा रही है जिसके चलते अति पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी करेरा रत्नेश तोमर,एस.डी.ओ.पी. शिवपुरी सुरेशचंन्द्र दोहरे,एस.डी.ओ. कोलारस अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में SST चैकिंग प्वाइंटों द्वारा कुल 1346900 रुपए की नकदी पकड़ी गया।
पुलिस थाना दिनारा चेकिंग प्वाइंट सिकंदरा द्वारा चेकिंग के दौरान नरेंद्र साहू पुत्र परमानंद साहू निवासी न्यू गल्ला मंडी के पास झांसी रोड करेरा वाहन क्रमांक UP 93 AW 6752 से 500000 रू की नकदी पकड़ी गई इसी चेकिंग प्वाइंट पर विनय अग्रवाल पुत्र श्री अश्विनी कुमार निवासी 73 सुभाष नगर एन.ई.बी. अलवर के इनोवा कार क्रमांक PB 46 K 2027 से 105000 रू की नगदी पकड़ी गई चेकिंग के दौरान कुल 605000 रू की नगदी पकड़ कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही फ्लाइंग स्क्वाड टीम द्वारा की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनारा उनि. के एन शर्मा मय SST टीम के स्वयं उपस्थित रहकर चैकिंग करवा रहे थे।
पुलिस थाना सतनवाड़ा के SST चैकिंग पाईंट 18 वीं वाहिनी चैकिंग के दौरान वीरेन्द्र पुत्र के आर वर्मा उम्र 44 साल निवासी नबाब साहब रोड़ शिवपुरी के वाहन क्रमांक MP07 cc 1861 से 150000 रू की नगदी पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही फ्लाइंग स्क्वाड टीम द्वारा की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सतनवाड़ा उनि. गोपाल चौबे मय SST टीम के स्वयं उपस्थित रहकर चैकिंग करवा रहे थे।
पुलिस थाना बदरवास से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम पुलिस एएसटी नाका अटलपुर पर एक बुलेरा कार क्रमांक एमपी 04 सीके 3259 की तलाशी ली। इस तलाशी में पुलिस ने धर्मेन्द्र पुत्र लखन सिंह रघुवंशी उम्र 35 साल निवासी देपालखेडी थाना नई सराय अशोकनगर के कब्जे से एक लाख पचास हजार पांच सौ रूपए की नगदी जप्त की। जब पुलिस ने इस राशि के बारे में विधिवत जानकारी चाही तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
इसी क्रम में पुलिस थाना देहात के SST चैकिंग पाईंट सुरवाया तिराहा में चैकिंग के दौरान दीपक पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी पिछोर के वाहन MP 33 C 5229 से 161400 रू की नगदी एवं सुदर्शन पुत्र श्री राम गोपाल निवासी शांति नगर कॉलोनी शिवपुरी के वाहन क्रमांक MP 33 c 7619 से ₹280000 रूपये कुल नगदी 441400 रू पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही फ्लाइंग स्क्वाड टीम द्वारा की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात परि. डी.एस.पी. कीर्ति बघेल मय SST टीम के स्वयं उपस्थित रहकर चैकिंग करवा रहीं थीं।
इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताते हुए लोगों से अपील की है कि लोग अपने साथ सफर में 50 हजार से अधिक की राशि लेकर न चले। अगर 50 हजार से अधिक की राशि लेकर चलना है तो फिर उसका हिसाब किताब अपने साथ रखे।
Social Plugin