शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि अपने बोलवचनो में फंसे सिविल सर्जन गोविंद सिंह ने आज विशेष न्यायाधीश अरूण कुमार वर्मा की कोर्ट में सरैंडर कर दिया है।जैसा कि विदित है कि डॉ गोविंद सिंह पर कोतवाली में एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धराओ में मामला दर्ज कर हुआ था। इसके बाद डॉ सिंह ने सस्पैंड भी कर दिया था। इससे पूर्व डॉ गोविंद सिंह अग्रिम जमानत का प्रयास किया था,लेकिन उनकी अग्रिम जमानत को न्यायालय ने खारिज कर दिया था। खबर लिखे जाने तक डॉ सिंह ने वकीलो ने जमानत के लिए बहस कर ली थी,लेकिन अभी माननीय न्यायाधीश ने कोई फैसला नही किया हैं।
Social Plugin