शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले टोंगरा रोड फतेहपुर पर एक पुत्र ने पिता की गाली-गलौंज के साथ मारपीट कर दी। मामला पेंशन के रुपए मांगने का बातया जा रहा है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
भगवानसिंह परमार पुत्र स्व. फेरनसिंह परमार निवासी टोंगरा रोड फतेहपुर शिवपुरी ने बताया कि उसका पुत्र आए दिन उससे पेंशन के रुपए मांग कर उसे परेशान करता है। शनिवार को उसके पुत्र ने फिर से पेंशन के रुपए मांगे जिस पर पिता ने कहा कि खुद कमाओ और खाओ।
इसी बात को लेकर श्याम पिता के साथ गाली-गलौंज करने लगा जब पिता ने गाली देने से मना किया तो पुत्र ने धक्कर मार दिया जिससे वह जमीन पर गिर गए और चोटिल हो गए। इस मामले की शिकायत पीडित पिता ने कोतवाली में की। जहां पुलिस ने पिता की शिकायत पर आरोपी पुत्र के खिलाफ धारा 294,323, 506 वी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin