शिवपरी। जननी एक्सप्रेस के समय पर न पहुंचने के चलते महिला को प्रसव के लिए आॅटो से जिला अस्पताल लाया जा रहा था, तभी अचानक महिला को प्रसव पीडा बढ़ गई और महिला ने आॅटो में ही बच्चे को जन्म दे दिया। उसके बाद उसे अस्पताल लाया गया।जानकारी के अनुसार मंतो पत्नि धमेन्द्र परिहार, निवासी बडौदी को दोपहर के समय प्रसव पीडा ह्रुई। मंतो के परिजन ने जननी को फोन लगया, लेकिन जननी का फोन नही उठाया। फोन लगाने की प्रक्रिया और इंतजार में समय निकलता जा रहा था, थक हार कर परिजनों ने महिला को आॅटो से अस्पातल ले जाने का निर्णय लिया।
प्रसूता को जब सुरक्षित प्रसव के लिए आॅटो से ले जाया जा रहा था तभी अचानक गुरूद्धारे के पास महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी, महिला के साथ मौजूद महिलाओ ने आॅटो में ही महिला का प्रसव कराया। महिला ने एक शिशु को जम्नम दिया है। उसे फिर अस्पताल लाया गया,जहां उनका ईजाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि अब शिशु और प्रसुता दोनों स्वस्थ्य हैं।
Social Plugin