अस्पताल में आई जांच किट, 59 टेस्ट 24 को डेंगू, सेंट चार्ल्स बना डेंगू वाला स्कूल | Shivpuri News

शिवपुरी। जिले में डेंगू का आंतक कम होने का नाम नही ले रहा हैं।पिछले 2 दिन से जिला अस्पताल में डेंगू की जांच किट नही होने के कारण डेंगू की जांच नही हो पा रही थी,कल जांच किट शिवपुरी अस्पताल पहुंची है। एक साथ 59 टेस्ट डेंगू के किए गए,जिसमें 24 मरिजो को डेंगू पॉजीटिव निकला है इसके साथ ही डेंगू का सरकारी आंकडा 500 का पार कर गया हैं।

बताया गया है कि इन 24 मरिजो में 13 मरीज शिवपुरी शहर के हैं,9 मरिज सतनवाडा के और 2 मरीज पोहरी के बताए जा रहे हैं। इसमे खास बात यह है कि अस्पताल में पदस्थ नर्स प्रिय विश्वकर्मा को भी डेंगू पॉजीटिव निकाला है।

सेंट चाल्स के 5 बच्चों में डेंगू की खबर
जिला असपाल में वार्ड बॉय के रूप में पदस्थ अनिल शर्मा के दोनो बच्चो को डेंगू पॉजटिव है। दोनो को ईलाज ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है,उक्त दोनो बच्चे डेंगू वाले स्कूल सेंट चाल्स्र स्कूल के ही छात्र है,अनिल शर्मा ने दावा किया हैं कि ग्वालियर के निजी नर्सिग होम में शिवपुरी के 3 बच्चे डेंगू का ईलाज करा रहे है और यह भी डेंगू वाले स्कूल सेंट चाल्र्स स्कूल के छात्र है।