शिवपुरी। जनआशीर्वाद यात्रा के संभाग सह प्रभारी नरेंद्र विरथरे ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी जन आशीर्वाद यात्रा लेकर गुना ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में आएंगे। 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जी हेलीकॉप्टर द्वारा जनआशीर्वाद यात्रा में सुबह 11 बजे पिछोर विधानसभा के खनियाधाना में मंच सभा करेंगे, दोपहर 1 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा चंदेरी में मंच सभा, रथ द्वारा दोपहर 03 बजे से मुंगावली जनसम्पर्क कर जनआशीर्वाद लेंगे तत्पश्चात भोपाल के लिए रवाना होंगे।