शिवपुरी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 9 अक्टूबर को शिवपुरी आ रहे है इस दौरान 9 अक्टूबर को पोलो ग्राउंड में भाजपा का पालक संयोजक सम्मेलन होगा जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री रामलाल जी, मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी श्री विनय सहस्त्रबुद्धे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री राकेश सिंह जी भी शामिल होंगे। शिवपुरी में होने वाले इस सम्मेलन में ग्वालियर व चम्बल संभाग के पालक संयोजक, शिवपुरी जिले के बूथ प्रभारियों के अलावा संभाग के पार्टी पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आतिथ्य में होने वाले इस सम्मेलन के प्रभारी एवं किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष *श्री रणवीर सिंह रावत* ने बताया कि पालक संयोजक सम्मेलन में शत प्रतिशत अपेक्षित कार्यकर्ता की उपस्तिथि सुनिश्चित हो इस दृष्टि से जिले के सभी मंडलो में मंडल प्रभारी नियुक्त किये गए है जो अपने प्रभार के मंडलो में पहुचकर मंडल अध्यक्ष-पदाधिकारियो से समन्वय स्थापित कर सभी अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओ को कार्यक्रम में लाने की व्यवस्था व चिंता करेगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के कार्यक्रम हेतु मंडल प्रभारी
शिवपुरी नगर ओमी जैन, ग्रामीण विमलेश गोयल, खोड संजय गौतम, पोहरी प्रहलाद भारती, सतनवाड़ा नरेंद्र विरथरे, बैराड विवेक पालीवाल, करेरा ओम प्रकाश खटीक, दिनारा सुभाष जाटव, नरवर रमेश खटीक, पिछोर भैया साहब लोधी, खनियाधाना जगराम सिंह यादव, बामोर कला प्रीतम लोधी, कोलारस देवेंद्र जैन, रन्नौद सुरेंद्र शर्मा और बदरवास अजीत जैन को नियुक्ति किया गया हैं।
Social Plugin