चुनाव आयोग के साथ छात्र-छात्राएं भी लगे चुनाव अभियान में, मतदान के लिए जागरूक करेेंगें

शिवपुरी। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए मतदाताओं को जागरूक किए जाने हेतु जिले के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रार्थना के समय प्रतिदिन नारे लगाएगें और अपने माता-पिता एवं परिवार के ऐसे सदस्य जो 18 वर्ष से अधिक के है, उन्हें मतदान करने हेतु शपथ दिलवाएगें।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री राजेश जैन ने इस संबंध में जिले के सभी विद्यालयों के प्राचार्यों एवं प्राध्यापकों को निर्देश दिए है। मतदाता जागरूकता हेतु लगाए जाने वाले नारों के साथ शपथ लिए जाने के छायाचित्र व्हाट्सअप पर भेजना सुनिश्चित करें। 

छात्र-छात्राओं को प्रार्थना के समय प्रतिदिन जो नारे लगवाए जाएगें। उसमें ‘‘बूढ़े हों या जवान-सभी करें मतदान’’, ‘‘मत देना अपना अधिकार-बदले में ना लो उपहार’’, ‘‘वोट डालने जाना है-अपना फर्ज निभाना है’’, ‘‘जरूर करें मतदान-लोकतंत्र का अनुष्ठान’’, ‘‘जन-जन की है यही पुकार-वोट डालो अबकी बार’’, ‘‘मतदान आपका हक है और जिम्मेदारी भी’’, ‘‘लोकतंत्र का भाग्य, विधाता-होता जागरूक मतदाता’’ जाएं, ‘‘वोट डालने जाएं-अपना वोट काम में लाएं’’, ‘‘अपनी जिम्मेदारी पूरी करें-अपने अधिकार का प्रयोग करें-सबसे बड़े लोकतंत्र में भागीदारी निभाएं’’, ‘‘लोकतंत्र की है यही पुकार-वोट देना है अबकी बार’’, ‘‘हम चुनेंगे, सही चुनेंगे-अच्छे को चुनेंगे, सच्चे को चुनेंगे’’, ‘‘वोट जरूरी हमारा-ये संवारे कर हमारा’’, ‘‘ना कोई छोटा ना बड़ा-मतदान गर्व है हमारा’’ शामिल है।