BHOPAL के हर्ष और INDORE की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अनुषा कुटुंबले रही विजेता

शिवपुरी। शिवपुरी टेबिल टेनिस एसो0 द्वारा 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक मानस भवन में आयोजित इस भव्य प्रतियोगिता में शिवपुरी के खेल प्रेमियों का राष्ट्रीय स्तर का बहुत ही उच्च स्तर का व शानदार खेल देखने का अभूत पूर्व अवसर प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता म.प्र. टेबल टेनिस एसो0 के चेयरमैन ओम सोनी के द्वारा की गई। शिवपुरी टेबिल टेनिस एसो0 के अध्यक्ष केबीलाल, आयोजक सचिव सुनील जैन, डॉ. श्यामसुंदर, रॉटरी क्लब के अध्यक्ष सर्वेश अरोरा, अशोक जैन, मंचासीन थे। 

मुख्य अतिथियों के स्वागत के उपरांत आयोजक सचिव सुनील जैन द्वारा प्रतियोगिता के बारे में पूरी जानकारी दू गई। इसके उपरांत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ओम सोनी जी ने इस आयोजन को राष्ट्रीय स्तरीय का बताते हुए शिवपुरी टेबिल टेनिस एसो0 की सराहाना करते हुए मंच से पिछले 10 वर्षों के राज्य टेबिल टेनिस चैम्पियनशिप इतिहास की यह सर्वश्रेष्ठ चैम्पियनशिप है जिसमें रूकने की, भोजन की व खेलने की बहुत ही शानदार व्यवस्था खिलाड़ियों को प्रदान की गई। 

चैम्पियनशिप की मुख्य अतिथि श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी द्वारा टेबिल टेनिस एसो0 को ऐसे मुख्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा आप और भी बड़ा आयोजन कीजिए मैैं हर संभव मदद आपको करूंगी। उन्होंने शिवपुरी जिले में 8 टेबिल टेनिस टेबिल वाले हॉल की शौगात शीघ्र ही शिवपुरी टेबिल टेनिस खिलाड़ियों को मिलने वाली है। घोषणा की जिसकी उपस्थिति सभी दर्शकों करतल ध्वनि से स्वागत किया। 

प्रतियोगिता के रिजल्ट इस प्रकार रहे। पुरूष वर्ग विजेता हर्ष सचनन्दानी(भोपाल), उप विजेता हेमंत रमन(इंदौर), महिला वर्ग में विजेता अनुषा कुटुम्बले(इंदौर), उप विजेता हिमानी चतुर्वेदी(ग्वालियर), यूथ बॉयस विजेता तुसार जोशी (ग्वालियर), उपविजेता तनमय चौकसे(इंदौर), यूथ गर्ल्स विजेता खुशी जैन(इंदौर), उपविजेता गायत्री चौधरी(इंदौर) जूनियर बॉयस विजेता रोशन जोशी(इंदौर), उपविजेता प्रथम बाथम(इंदौर), जूनियर गल्स विजेता अनुषा कुटुम्बले(इंदौर), उपविजेता खुशी जैन(इंदौर), सब जूनियर बॉयस विजेता अंश गोयल(इंदौर), उपविजेता कार्तिकेय कोषिक(इंदौर), सबजूनियर गल्स विजेता लक्ष्य वियानी(इंदौर), उपविजेता जानवी नाइकर(इंदौर), केडेट बॉयल विजेता रिदिम गड़ा(इंदौर), उपविजेता यश दुबे(इंदौर), केडेट गर्ल्स विजेता भाग्यश्री (इंदौर), उपविजेता निवा पटोरी(इंदौर), शिवपुरी की कृतिका नाडा को यूथ गर्ल्स वर्ग में कास्य पदक प्राप्त हुआ शिवपुरी की हार्दिक नाहटा ने क्वार्टर फाईनल तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की।