
लेकिन अभी समान शिफ्ट किए चार दिन ही नही हुए फिर मुझे नायब तहसीदार पिछोर बना दिया गया, जो कि एक ट्रांसफर की तरह हैं। मैं ऐसे में कैसे काम कर पाउंगा। मैरा मेडम ने भी अनुरोध किया था कि मुझे पिछोर, कोलारस ओर करैरा छोडकर कही भी पदस्थ कर दे, लेकिन मेरा अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया। एक माह में 4 बार ट्रांसफर ओर मेरा अनुरोध अस्वीकार होने के कारण मैं मानसिक रूप से परेशान हो गया। इस कारण मैने अपना इस्तीफा मैडम के मोबाईल पर मैसेस टाईप कर भेज दिया।
No comments:
Post a Comment