शिवपुरी। भगवान शिव की पूरी में सोने की लंका मे निवास करने वाला रावण मात्र 350 रू से 1100 रूपए में पुराने बस स्टैंड पर बिक रहा हैं। बताया गया है कि छोटे बच्चो की जिद पर पैरेंटस इन रावणो को खरीद कर ले जा रहे हैं।
कल दशहरा हैं, शहर में कई स्थानो में रावण का दहन किया जाऐगा,बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार बडी ही धूमधाम से मनाया जाऐगा,गली मोहल्ले में छोटे बच्चे कई दिनो पूर्व से रावण के पुतले को बनाना शुरू कर देते हैं।
लेकिन अब छोटे बच्चो को अब रेडीमेड लंका पति मिल रहे हैं। पुराने प्राइवेट बस स्टैण्ड पर 4 फुट से 6 फुट तक के रावणो की दुकान लगी है। दुकान संचालक ने बताया कि पिछले 3 वर्षो से हम रेडीमेड रावण बनाकर बेच रहे है। छोटे-छोटे बच्चे अपने पैरेंटसो के साथ आते है और खुश होकर रावण का पुतला खरीद कर ले जाते हैं। इस साल हमने 100 रावण के पुतले बनाए है और हर वर्ष इनकी डिमांड बड रही हैं।
Social Plugin