शिवपुरी। शहर में डेंगू की चपेट में 400 से अधिक लोग आ चुके हैं। यह सिलसिला अभी थम नही रहा हैं। शनिवार को मिली जानकारी के अनुससार जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर डॉ सुनील तोमर को डेंगू हो गया है,और उन्है तत्काल ग्वालियर रैफर किया गया हैं।
बताया जा रहा है कि डॉ तोमर 27 हजार प्लेटलट रह गई है।वही दूसरी ओर उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव की पुत्री दिविशा श्रीवास्तव को भी डेंगू ने जकड लिया हैं और वे भी अपनी बेटी का ईलाज ग्वायिलर करा रहे हैं।
वही खबर मिल रही है कि राजेश जैन पत्ते वालो के बेटे को भी डेंगू पॉजटिव निकला है,जिसके चलते उसका ईलाज दिल्ली के आपोलो अस्पताल में चल रहा हैं।
Social Plugin