शिवपुरी। मध्यप्रदेश में होने बाले विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अपनी तैयारीयों में जुटा हुआ है। अभी हाल ही में शिवपुरी जिले के खनियाधाना,कोलारस और शिवपुरी में आने बाली सीएम की जन आर्शीवाद यात्रा की तैयारीयां भाजपा कर रही है। इसके चलते पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद रहेंगी।
आगामी विधानसभा चुनाव को चुनाव को मघेनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर द्वारा जिले के समस्त एस.डी.ओ.पी. एवं समस्त थानों को निर्देश दिये गये हैं कि तय तारीख से पहले समस्त आर्म्स जमा कराये जाऐं ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के आदेश के पालन में समस्त पुलिस थानों के द्वारा आज दिनांक तक कुल 2053 आर्म्स थानों में जमा करवाये जा चुके हैं। तथा शेष आमर््स जल्द ही जमा करवाने की प्रक्रिया जारी है।
Social Plugin