बड़ी खबर: आचार सहिंता के दौरान शिवपुरी पुलिस ने पकड़ी 13 लाख की नगदी

शिवपुरी। जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशाली है। जिसके चलते पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेद है । जिसके चलते कलेक्टर शिवपुरी श्रीमती शिल्पा गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन में पूरे शिवपुरी जिले में आचार संहिता के मद्देनजर जिले में अच्छी नाकाबंदी की जा रही है। जिसके चलते आज को SDM कोलारस IAS आशीष तिवारी एवं SDOP कोलारस अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में दो अलग अलग फिक्स चेकिंग प्वाइंटों से कलेक्टर शिवपुरी एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा बनाई गई फ्लाइंग स्क्वाड टीम एवं स्टैटिक सर्विलेंस टीम द्वारा कार्यवाही कर कुल 1331000 रुपए की नकदी के साथ 4 व्यक्तियों को मय वाहनों के पकड़ा।

पुलिस थाना तेंदुआ के फिक्स चेकिंग पॉइंट कोटा नाका पर चेकिंग के दौरान नेपाल सिंह पुत्र बुद्ध सिंह निवासी ग्राम पचवारा पोस्ट एट तहसील उरई थाना एट जनपद जालौन उत्तर प्रदेश की कार क्रमांक यूपी 92 आर 2141 की चेकिंग के दौरान उनके कब्जे से 845000 की नकद पकड़ी गई। इस कार्यवाही में पुलिस थाना प्रभारी तेंदुआ उप निरीक्षक विकास यादव स्वयं उपस्थित रहे।

दूसरे फिक्स चेकिंग प्वाइंट पुलिस थाना बदरवास के ग्राम अटलपुर मैं चेकिंग के दौरान सचिन पिता महेंद्र कुमार जैन उम्र 31 वर्ष निवासी 301 मानसिंघ काम्प्लेक्स वालाबाई का बाजार लश्कर की कार क्रमांक MH 48-H-0104 SWIFT CAR से 116000 रू की नगदी, प्रहलाद पिता लक्ष्मी नारायण कश्यप उम्र 43 वर्ष निवासी बरखेड़ी रुठियाई गुना की कार क्रमांक MP -08-CA-7650 TUV से 245000 रुपए की नगदी,रामचरण पिता लम्पी राम जाटव उम्र 61 साल निवासी जैल के पीछे बड़ोदी शिवपुरी की कार क्रमांक MP -07CA-3754 इंडिगो से 125000 रुपए की नगदी कुल 486000 की नगदी पकड़ी गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बदरवास निरीक्षक राजीव त्रिपाठी एवं उप निरीक्षक राजेंद्र शर्मा स्वयं उपस्थित रहे। हालांकि अभी पुलिस ने यह स्पष्ट नही किया कि उक्त रुपयों को कहा ले जाया जा रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।